सूरत, गुजरात : FASHIONOVA, जिसे इसी साल भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया की मान्यता प्राप्त हुई, अपने अथक प्रयासों से भारत के टेक्सटाइल क्षेत्र सूरत में पहली गारमेंट कटिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई है सर्वव्यापी महामारी के दौरान यह मशीन प्रतिदिन 3000 PPE Kit का उत्पादन करने में सहयोग प्रदान कर रही है तथा यह मशीन PPE Kit के उत्पादन के लिए एक वरदान साबित हुई है
डॉक्टर, नर्स, पुलिस कर्मचारी, SMC कर्मचारी व अन्य कई ऐसे विभाग जहां PPE Kit की जरूरत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है ऐसे समय में FASHIONOVA के संचालक अनुपम गोयल का कहना है कि उनकी पूरी टीम इस मशीन की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे यह जरूरत और जल्द पूरी की जा सके
इस मशीन के माध्यम से, आज के समय की पहली प्राथमिकता सोशल डिस्टेंसिंग, का भी पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है I जो कर्मचारी इस मशीन को चला रहे हैं वह दूर-दूर रहकर मशीन पर कार्यरत है I यह मशीन फेस मास्क के लिए कपड़ा काटने में भी पूर्ण रूप से सक्षम है I
इस मशीन के माध्यम से किसी भी तरीके का कपड़ा कम से कम wastage से काटा जा सकता है व शीघ्र उपलब्ध कराया जा सकता है I